अमरावती

लावारिस युवक की मिली लाश

इर्विन अस्पताल में आईसीयु के सामने की घटना

अमरावती/ दि.30– सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के इर्विन अस्पताल स्थित आईसीयु के सामने बरगद के पेड के नीचे जयसिंग चंद्रलाल मडावी नामक 43 वर्षीय व्यक्ति की लावारिस अवस्था में लाश बरामद हुई. वह व्यक्ति कहा रहता था, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम गृह में रखी है.
मृतावस्था में मिले व्यक्ति का रंग गोरा, शरीर दुबला पतला, शरीर पर पिले रंग की टीशर्ट, काले रंग का फुलपैंट, दाही आँख छोटी है, वह व्यक्ति जिस किसी का भी परिचित या रिश्तेदार हो वे तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस थाने या टेलिफोन क्रमांक 0721-2672001 पर संपर्क साधे ऐसा आह्वान पुलिस विभाग व्दारा किया गया है.

Back to top button