अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खेत में बिछाए विद्युत प्रवाहित तार का स्पर्श होने से चाचा-भतीजे की मौत

धारणी तहसील के कोठा ग्राम की घटना

* जंगल से जलाऊ लकडी खेत में ले जा रहे थे दोनों मृतक
धारणी/दि. 9 – जंगल से जलाऊ लकडी लेकर अपने खेत में ले जा रहे चाचा-भतीजे की खेत में बिछाए विद्युत प्रवाहित तार का करंट लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना धारणी तहसील के कोठा ग्राम में रविवार 8 अगस्त की शाम 6.30 से 7 बजे के दौरान घटित हुई. धारणी पुलिस ने संबंधित खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक इस घटना में मृतक चाचा-भतीजे के नाम कोठा ग्राम निवासी शिवराम जयराम मावसकर (35) और दुर्गेश रमेश धुर्वे (15) है. बताया जाता है कि धारणी से करीबन 35 किलोमीटर दूरी पर कोठा ग्राम में सुशील सोहनलाल धुर्वे (27) का खेत है. इस खेत से सटकर ही शिवराम मावसकर और रमेश धुर्वे का भी खेत है. रमेश का बेटा दुर्गेश और शिवराम मावसकर दोनों रविवार को जंगल में जलाऊ लकडी काटने के लिए गए थे. शाम को 6.30 से 7 बजे के दौरान दोनों जंगल से लकडी लेकर अपने खेत की तरफ लौट रहे थे. शिवराम मावसकर के खेत के मेड से वे अपने खेत की तरफ जा रहे थे तब शिवराम ने अपने खेत की फसलो का नुकसान होने से बचाने के लिए खेत के मेड पर विद्युत प्रवाहित तार बिछा रखे थे. इस विद्युत प्रवाहित तार का करंट लगने से दुर्गेश वहीं गिर पडा. उसे बचाने के लिए चाचा शिवराम मावसकर दौडे तब उन्हें भी जोरदार करंट लगा और दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. किसान सुशील धुर्वे ने परिसर में जंगली सूअर का आतंक रहने से खेत के मेड पर विद्युत प्रवाहित तार छोड रखे थे. इस घटना की जानकारी कोठा ग्राम में रात को पहुंचते ही घटनास्थल पर ग्रामवासियों की भीड जमा हो गई. घटना की जानकारी धारणी पुलिस को मिलते ही थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राठोड और बीट जमादार मधुराम जांबू का दल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर मृतक चाचा-भतीजे का शव पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल लाया गया. शिकायत के आधार पर धारणी पुलिस ने सुशील सोहनलाल धुर्वे पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से कोठा ग्राम में शोक व्याप्त है. आज सोमवार 9 सितंबर को धारणी के उपजिला अस्पताल में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने उनके पार्थिव परिजनों को सौंप दिए. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button