प्रापर्टी को लेकर चाचा ने किया भतीजे की हत्या का प्रयास
सपासप किये चाकू से 25 वार, घायल नागपुर रेफर
* आरोपी गिरफ्तार, वलगांव के सह्याद्री होटल के पास की घटना
अमरावती/ दि. 28- प्रापर्टी के विवाद को लेकर चाचा ने ही उसके भतीजे पर जानलेवा हमला किया. यह घटना कल रविवार की रात 8 बजे वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के सह्याद्री होटल के पास घटी. नरेश महादेव भांबुरकर (41) को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था. परंतु हालत नाजूक होने के कारण नागपुर रेफर किया गया है. दूसरी तरफ आरोपी चाचा प्रकाश विनायक भांबुरकर (42) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा, ऐसी जानकारी वलगांव के थानेदार आखरे ने दी.
घायल नरेश मेहनत मजदूरी का काम करता है. रविवार को काम न होने के कारण वह वलगांव के सह्याद्री होटल के पास खडा था. उस दौरान उसका चाचा प्रकाश भांबुरकर वहां पहुंचा. पुराने प्रापर्टी के हिस्से बांटे के विवाद को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई. बात इतनी अधिक बढ गई कि, आरोपी चाचा प्रकाश ने अपने पास से चाकू निकालकर नरेश पर सपासप 25 वार किये. इसके बाद प्रकाश वहां से फरार हो गया. खुन से लहुलुहान होकर नरेश जमीन पर गिर पडा. उसे तत्काल अमरावती जिला अस्पताल पहुंचाया गया, मगर उसकी हालत नाजूक होने की वजह से प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया. काफी खुन बह जाने के कारण नरेश भांबुरकर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी चाचा प्रकाश भांबुरकर को गिरफ्तार कर लिया. आज उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा, ऐसी जानकारी भी वलगांव के थानेदार आखरे ने दी.