
अमरावती/ दि.4 – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के भातकुली रास्ते पर रेलवे क्रासिंग के समीप तेज गति से आ रही मोटर साईकिल ने साईकिल पर जा रहे चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों पर जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार जयराम दयाराम बिसोने व उनका भतीजा साईकिल पर भाजी बाजार की किराना दुकान से किराना लेकर जा रहे थे. भतीजा अखिलेश राहु भरदाडे साइकिल पर बैठा था. भातकुली रास्ते से पार्वती नगर जाते समय रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में चाचा-भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें परिसर के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात मोटरसाईकिल चालके के खिलाफ अपराध दर्ज किया.