अमरावतीमुख्य समाचार

सेमाडोह में तालाब के पास बेहोश तेंदुआ

जंगल महकमे में खलबली

चिखलदरा/दि.6- सिपना वन्यजीव विभाग के सेमाडोह-रायपुर मार्ग के तालाब के पास आज सुबह 9 बजे एक तेंदुआ बेहोशी की हालत में मिलने से खलबली मची हैं. यह घटना वनखंड क्रं. 179 में सडक से 50 मीटर अंदर बाघ प्रकल्प के तालाब की हैं. अचेत अवस्था में तेंदुए के पाए जाने की खबर से सिपना के सहायक वन संरक्षक कमलेश पाटिल मौके की ओर रवाना हुए. पहले समझा गया कि युवा तेंदुआ मरा हुआ मिला हैं मगर अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि तेंदुआ मरा नहीं है सिर्फ अचेत हुआ हैं. उसके मुंह से बडे प्रमाण में झाग निकलता दिखाई दिया. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि वह खेलते समय पेड से नीचे गिरकर बेशुद्ध हुआ या नजदीक के तालाब के पानी में किसी ने शिकार की टोह में तेंदुए को बेहोश कर दिया. जंगल महकमा पहले तेंदुए के उपचार की चिंता कर रहा हैं. फिर आगे जांच की जाएगी.

Back to top button