अमरावती

असंवैधानिक शासन निर्णय रद्द किया जाए

  • ऑल इंडिया आदिवासी एमप्लाइज फेडरेशन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – शासन निर्णय क्रमांक बीसीसी-2018/प्र.क्र.366/16-ब 7 मई 2021 को निकाला गया. शासन निर्णय रद्द किया जाए तथा पदोन्नती कोटे के 33 प्रतिशत आरक्षित पद मासवर्गीय अधिकारी, कर्मचारियों को पदोन्नत कर भर्ती के आदेश निर्गमित किए जाए ऐसी मांग ऑल इंडिया आदिवासी एमप्लाइज फेडरेशन द्बारा महामहीम राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की गई.
ऑल इंडिया आदिवासी एमप्लाइज फेडरेशन द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी तथा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाया गया जिसमें शासन निर्णय रद्द करने की मांग की गई. इस समय प्रदेश अध्यक्ष यशवंत मलये, प्रदेश कार्याध्यक्ष गजमल पवार, प्रदेश महासचिव विट्ठलराव मरापे उपस्थित थे.

Back to top button