* पुलिस की तत्परता काम आई
* दोपहर 1 बजे रोमांच
अमरावती/दि.28- इर्विन चौक के पास यातायात पुलिस के कार्यालय के सामने दोपहर 1 बजे के दौरान ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित सिटी बस तेज रफ्तार से जा रही थी. उसने एक वाहन को टक्कर मार दी थी. ऐसे में प्रभारी एसीपी मनीष ठाकरे और उनके साथियों की समयसूचकता काम आयी. आनन-फानन में बड़े पत्थर सिटी बस के पहियों के सामने डाल उसे रोका गया और सभी 30 मुसाफिरों, जिनमें महिलाओं को तुरंत सही सलामत उतारा गया. समाचार लिखे जाने तक गाडगेनगर पुलिस सिटी बस चालक रितेश वानखडे से पूछताछ कर रही थी. बताते हैं कि बस के कागजात भी नहीं थे.
जानकारी के अनुसार नवसारी से बडनेरा की तरफ तीव्र गति से सिटी बस एमएच 27 ए-9941 जा रही थी. उसे वानखडे चला रहा था. तभी बस के ब्रेक खराब हो गए. तेज रफ्तार के कारण बस ने सामने टाटा एस एमएच 27 बीवाय 6214 मिनी ट्रक को टक्कर मारी. फिर भी वह आगे बढ़ती रही. जिससे बस में सवार लगभग 30 लोगों में चीख पुकार मची. यातायात विभाग के कार्यालय के सामने एसीपी मनीष ठाकरे, उनके दल के योगेश गिरासे, शैलेश रोहंटे, कैलाश राठोड, गौरव सिलाम, लोकेश्वरी काटके, उषा कोल्हे आदि ने बस के पहियों के आगे बड़े पत्थर डाले और बस को किसी तरह रोका. सवारियों को सकुशल उतारा गया. गाडगेनगर पुलिस को खबर की गई. जिस मिनी ट्रक को सिटी बस ने टक्कर मारी, वह मो. इरशाद चला रहा था.