![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/nita.jpg?x10455)
अमरावती/दि.10 – अंधिगति से दौड रहा चारपहिया वाहन के चालक का संतुलन बिगडने से वाहन नहर में पलटी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना रविवार की देर रात मोझरी से तिवसा मार्ग पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एमएच-27/बीझेड-7188 क्रमांक के चारपहिया वाहन के चालक का नागपुर महामार्ग पर मोझरी से तिवसा के पास रविवार की रात 1 बजे के दौरान अचानक संतुलन बिगड गया और वाहन तेज रफ्तार से रहने के कारण सीधा नहर में पलटी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया और नगर पंचायत के अग्निशमन दल व आयआरबी दल को सूचित किया. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग का दल और आयआरबी घटनास्थल आ पहुंचा और नहर से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरु की गई. अथक प्रयासों के बाद वाहन को बाहर निकाला गया. इस हादसे में वाहन का काफी नुकसान हुआ है. भाग्यवश कोई जीवितहानि नहीं हुई है.