अमरावतीमहाराष्ट्र

अनियंत्रित ट्रेलर ने चार वाहनों को उडाया

अमरावती/दि.15– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के चांदूर रेल्वे रोड पर स्थित वॉटर पार्क के पास एमएच-40/सीटी-3725 क्रमांक के ट्रेलर चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए एसटी बस, दुपहिया और कार को टक्कर मारकर वाहनों का भारी नुकसान कर दिया.
आरोपी ट्रेलर चालक ने एमएच-40/एफआर-4745 क्रमांक की कर को टक्कर मारी और कार को वह 30 से 40 फुट दूरी तक घसीटता ले गया. इस हादसे में इंडिया में बैठे यात्रियों को मामूली चोटे आयी. इसी तरह एसटी बस क्रमांक एमएच-14/एलएक्स-8893, दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीपी-4510 और कार क्रमांक एमएच-27/एआर-8913 को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया. साथ ही एक इंडिका कार को भी उडा दिया. पुलिस ने ट्रेलर चालक मनीष कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button