अमरावती

मनपा अंतर्गत

मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान अंतर्गत आरआरआर केंद्र स्थापित

अमरावती/दि.24-केंद्रीय गृहनिर्माण व नागरी व्यवहार मंत्रालय ने मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान की शुरुआत 15 मर्ई 2023 से आगामी 3 सप्ताह तक चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान अंतर्गत प्रत्येक स्वराज्य संस्थाओं को रिड्यूस, रियुज एवं रिसायकल सेंटर्स यानि आरआरआर केंद्र स्थापित करने बाबत निर्देश दिए गए हैं. इस बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शक सूचना जारी की गई है. जिसके चलते मनपा अंतर्गत जोननिहाय प्रत्येकी पांच आरआरआर केंद्र की स्थापना की जा रही है.
इनमें जोन एक रामपुरी कैम्प, जोन दो राजापेठ, जोन तीन दस्तूर नगर, जोन चार बडनेरा, जोन पांच भाजीबाजार अंतर्ग रिड्यूस, रियुज एवं रिसायकल सेंटर्र केंद्र का मुख्य उद्देश्य इस शहर के नागरिकों ने इस्तेमाल की गई पुरानी पुस्तकें, प्लास्टिक,कपड़े, चप्पल-जूते व अन्य निरुपयोगी वस्तु जमा कर उनका पुर्नइस्तेमाल करने के लिए आरआरआर केंद्र की स्थापना करना व इन संकल्ति की गई वस्तुओं का नूतनीकरण, पुनर इस्तेमालया नये उत्पादन तैयार करने के लिए विविध भागधारकों को सुपुर्द करना यह इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
आरआरआर केंद्र चलाने के लिए व जनजागृति करने के लिए शहर के नागरिक व संस्थाओं को सहभागी कर सहयोग करने पुनइस्तेमाल व नूतनीकरण के क्षेत्र में सक्रिय रहने वालिे सीएसओएस ला में सहभागी करवाना, पुनविनीकरण साहित्य का इस्तेमाल करने वाले स्टार्टअप एवं एफएमसीजी कंपनियों के साथ भागीदारी प्रस्थापित करना, नागरिकों से वस्तु जमा करने के लिए व उन्हें करीब के आरआरआर केंद्र तक पहुंचाने के लिए वितरण सेवा देने वालों से भागीदारी करना यह है.
मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अंतर्गत जोन क्रमांक पांच भाजीबाजार के आरआरआर केंद्र का उदघाटन महानगरपालिका विशेष कार्य अधिकारी तथा स्वच्छता विभाग प्रमुख डॉ. सीमा नैताम के हाथों किया गया. इस समय उन्होंने शहर के नागरिकों से इस अभियान को प्रधानता देकर व मुख्य उद्दिष्ट सामने रख इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होकर सहयोग करने का आवाहन नागरिकों से किया है. इस अभियान के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डवरे व शहर समन्वयक श्वेता बोके के मार्गदर्शन में किया गया. इस समय ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button