अमरावती दि.6 -शासन की योजनानुसार पोषण आहार अंतर्गत पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को न्यूट्रिटिव स्लाईस का वितरण स्कूल में किया जा रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्लाईस की आपूर्ति का नियोजन किया था. इस योजना को अमल में लाने के लिए सभी केंद्र प्रमुख व मुख्याध्यापकों को दी गई सूचना के अनुसार वितरण की प्रक्रिया शुरु है. शासन के इस बार के सत्र में पोषण आहार योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को ज्वारी, बाजरी, नाचणी, चावल व सोयाबीन से बनाये गए न्यूट्रिटिव स्लाईस देने की योजना शुरु की है. पोषण आहार योजना अंतर्गत कक्षा पहली से पांचवीं के 1,02,910 तो छठवीं से आठवीं के 89,629 विद्यार्थियों को बिस्कुट पैकेट वितरण शुुरु है.
कक्षा पहली से पांचवीं के विद्यार्थियों को चावल के दो, बाजरी, सोयाबीन, नाचणी के प्रत्येकी एक और ज्वारी के दो ऐसे 7 तो छठवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को चावल के एक व बाजरी, ज्वारी, नाचणी एवं सोयाबीन के प्रत्येकी 2 इस तरह 9 पॅकेट 120 ग्राम वजन के स्लाईस पॅकेट वितरित किए जाएंगे.
* तहसीलनिहाय विद्यार्थी संख्या 1 से 8
अचलपुर 9741, मनपा 8741, अमरावती 7726, अंजनगांव सुर्जी 7004, भातकुली 5507, चांदूर बाजार 9455, चांदूर रेल्वे 4950, चिखलदरा 10748, धामणगांव रेल्वे 8455, धारणी 20390, दर्यापुर 14748, मोर्शी 9545, नांदगांव खंडेश्वर 7876, तिवसा 5544, वरुड 9108 विद्यार्थी समाविष्ट है.