अमरावती

पीएम जलजीवन मिशन के तहत डिसीएम के हाथों किया जाए कामों का भूमिपूजन

जलापूर्ति का महत्व बताने सभी ग्रामपंचायत सरपंच व सदस्यों की कार्यशाला लें

  • सांसद अनिल बोंडे ने मजीप्रा की बैठक में अधिकारियों को दी सूचना

अमरावती/दि.9 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा हर घर तक नल से जलापूर्ति करने की महात्कांक्षी योजना का जायजा लेने के लिए सांसद अनिल बोंडे ने महाराष्ट्र जीवन प्राधीकरण व जिप जलापूर्ति अभियंताओं की बैठक ली. इस बैठक में मजीप्रा व जिला परिषद के माध्यम से जो काम मंजूर हुए हैं उन सभी कामों का भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील के हाथों भूमिपूजन करने तथा जलापूर्ति का महत्व बताने के लिए सभी ग्राम पंचायत के सरपंच व सदस्यों की जलजीवन कार्यशाला लेने की सूचना भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने उपस्थित अधिकारियों को दिए.
जलजीवन मिशन के तहत जिले में 1320 करोड रुपए के काम मंजूर हुए हैं. जिनमें 1100 करोड रुपए के 22 काम तथा जिला परिषद के माध्यम से 160 गांवों की लिए 220 करोड के काम मंजूर हुए हैं. जलजीवन मिशन को प्रभावी रुप से अमल करने के लिए तथा पेय जल के शुद्ध पानी का महत्व बताने के लिए गांव-गांव में कार्यशाला आयोजित करने का मनोगत डॉ. अनिल बोंडे ने व्यक्त किया. इस योजना का शुभारंभ व जलजीवन के कामों का भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री तथा जलापूर्ति मंत्री के हाथों किए जाने की सूचना डॉ. अनिल बोंडे ने दी. इसी तरह अमरावती जिले के लिए 1320 करोड रुपए की निधि उपलब्ध करवाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील का आभार माना.

Related Articles

Back to top button