अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भूमाफिया के दबाव में पक्की इमारत को जर्जर बताकर गिराने की धमकी

पत्रवार्ता में देवेंद्र शाह ने मनपा अधिकारियों पर लगाया आरोप

अमरावती /दि.8- स्थानीय राजापेठ झोन क्रमांक-2 अंतर्गत आने वाले वॉलकट कम्पाउंड में बजाज नगर में जिप स्कूल के पास स्थित 3 मंजिला इमारत में रहने वाले लोगों को झोन क्रमांक-2 के उपअभियंता द्वारा इमारत खाली करने हेतु कहा गया है और इस इमारत को गिराने की धमकी दी गई है. विशेष उल्लेखनीय है कि, यह बिल्डिंग पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है. बावजूद इसके मनपा झोन कार्यालय द्वारा दी गई नोटीस में इस इमारत को जर्जर बताया गया है. जिसका सीधा मतलब है कि, किसी भूमाफिया के दबाव में आकर मनपा प्रशासन द्वारा 35 वर्ष पहले बनी बिल्डिंग को खाली करवाते हुए गिराने और इस जगह को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का आरोप वॉलकट कम्पाउंड परिसर स्थित उस तीन मंजिला इमारत में रहने वाले देवेंद्र शरदकुमार शाह ने यहां बुलाई पत्रकार परिषद में लगाया. साथ ही चेतावनी दी कि, यदि उन पर मनपा द्वारा इमारत खाली करने हेतु दबाव डालना बंद नहीं किया गया, तो वे अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ अनशन पर बैठेंगे.
वॉलकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में देवेंंद्र शाह ने बताया कि, उक्त तीन मंजिला इमारत का निर्माण करीब 35 साल पहले किया गया था और इस इमारत में कुल 12 फ्लैट है. जिनमें हेमंत मुरके, राहुल देशमुख, गोपाल सोनी, विजय काकाणी, नितिन मेहता, केयूर शाह, ओमप्रकाश बजाज, बंटी अग्रवाल, पंकज बिजवे, आंचलिया व टांक का फ्लैट शामिल है. इसमें से टांक के फ्लैट में वे (देवेंद्र शाह) अपने परिवार सहित विगत कई वर्षों से किराएदार के तौर पर रह रहे है. विगत 27 फरवरी को मनपा झोन क्रमांक-2 के उपअभियंता प्रमोद इंगोले, इमारत में रहने वाले लोगों को नोटीस देने हेतु आये और बताया कि, यह इमारत शिकस्त हो गई है और तीन दिन के भीतर बिल्डिंग को खाली करते हुए इसका स्ट्रक्चरल ऑडिट कराना होगा. साथ ही उन्होंने सभी फ्लैट को तुरंत खाली करने का निर्देश भी दिया. अन्यथा कार्रवाई करने की धमकी दी. ऐसे में कुछ किराएदारों ने मनपा के डर से अपने फ्लैट खाली कर दिये. परंतु चूंकि उनके अलावा इस फ्लैट के अलावा अन्य कोई घर या मकान नहीं है. ऐसे में वे अब भी अपने फ्लैट में ही रह रहे है, तो मनपा के लोग बार-बार आकर उन्हें फ्लैट खाली करने और इमारत को कभी भी अचानक गिरा देने की धमकी दे रहे है. जिसका सीधा मतलब है कि, मनपा के अधिकारी इसी भूमाफिया के दबाव मेें आते हुए इस पक्की इमारत को खाली करवाने व गिराने का प्रयास कर रहे है. जबकि यह इमारत पूरी तरह से मजबूत है. ऐसे में यदि उन्हें जबरन बेघर करने का प्रयास किया गया, तो वे अपने बुढे माता-पिता के साथ मनपा कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करना शुरु कर देंगे.

 

Related Articles

Back to top button