ग्रामीण कृषि जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत
वडगांव माहोरे के किसानों को खेती बाबत प्रशिक्षण
अमरावती/दि.29– पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय अमरावती के कृषि अभ्यासक्रम के अंतर्गत ग्रामीण कृषि जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत वडगांव माहोरे में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इस समय प्रा. उदय देशमुख व विद्यार्थियों ने किसानों को मार्गदर्शन किया.
इस समय अध्यक्ष के रुप में सरपंच माला माहोरे व प्रमुख मार्गदर्शक पशुधन विकास अधिकारी डॉ. स्वप्नील महालंकर, मदर डेअरी अमरावती के समन्वयक प्रदीप गंधे, प्रा. राहुल कलसकर, उपप्राचार्य प्रा. नीतेश चौधरी सहित छात्राएं रुचिता पांडे, भाविका राऊत, वैष्णवी पाथरे, किरण नाईक ने किसानों को खेती से संबंधित विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर प्रा. श्रद्धा देशमुख, प्रा.हेमंत पवार, प्रा. श्वेता गणवीर, डॉ. अर्चना बेलसरे, प्रा. श्वेता देशमुख, डॉ. अर्चना त्रिपाठी उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रगतशील किसान सचिन माहोरे, नीलेश माहोरे, निर्मला माहोरे, सौरभ माहोरे व छात्रा भाग्यश्री इंगले, तुबा फिरदोस, शुभम राजनकर, समीर बेंडे ने मदद की. प्रशिक्षण में गोवर्धन गावंडे व बोरगांव धर्माले के प्रगतशील किसान उपस्थित थे. प्रास्ताविक प्रा. उदय देशमुख ने, संचालन रुचिता पांडे व भाविका राऊत ने एवं आभार प्रदर्शन वैष्णवी पाथरे ने किया.