अमरावती

डॉ. माधुरी फुले के मार्गदर्शन में पांच संशोधकों को आचार्य पदवी

गाडगेबाबा विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में किया सम्मानित

अमरावती/दि.2 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व्दारा हाल ही में पदवीदान समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य-विज्ञान व विट्ठलराव राउत कला महाविद्यालय भातकुली में इंग्लीश विभाग प्रमुख डॉ. माधुरी फुले के मार्गदर्शन में पांच संशोधक विद्यार्थियों को आचार्य की पदवी से सम्मानित किया गया.
इंग्लीश साहित्य की डॉ. रॉबिन कुक, रुथ प्रवेर झाबवाला, भाबानी भट्टाचार्य, डोलिस लेसिंग, नयनतारा सहगल, अरुण जोशी इन विख्यात साहित्कारों की साहित्य कृति पर डॉ. माधुरी फुले ने मार्गदर्शन किया था. जिसमें डॉ. वनिता चौधरी, डॉ. पूनम पिंजरकर, डॉ. अर्चना कुलकर्णी, डॉ. प्रतिक खैरे, डॉ. स्वाति चौधरी को आचार्य की पदवी प्रदान की गई.
डॉ. माधुरी फुले के अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय इंग्लीश संशोधन पत्रिकाओं में 50 शोध निबंध प्रकाशित किए जा चुके है. इतना ही नहीं महात्मा गांधी पर लघु शोध प्रकल्प भी उन्होंने ही पूरा किया है. चार इंग्लीश ग्रंथों का भी डॉ. फुले ने संपादन किया है वे विद्यापीठ इंग्लीश अभ्यासमंडल की सदस्या है. दो बार उन्होंने महाविद्यालय के नैक कोआर्डिनेटर की महवत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभायी है.

Related Articles

Back to top button