अमरावती

परंपरागत कृषि विकास योजना सेंद्रीय खेती अंतर्गत

टेंभुरखेडा युवा सेंद्रीय किसान बचत गट का चयन

वरुड/प्रतिनिधि दि.२५ -महाराष्ट्र शासन कृषि विभाग राष्ट्रीय शाश्वत खेती अभियान प्रखल्प, संचालक कृषि तकनीकी ज्ञान व्यवस्थापन यंत्रणा अमरावती, वरुड कृषि अधिकारी कार्यालय में परंपरागत कृषि विकास योजना सेंद्रीय खेती 2019-20 अंतर्गत मार्गदर्शक सूचनानुसार क्र. 2.4.2 सेंद्रीय गट को वाहन खरीदी करने की सूचना दिेये जाने के बाद तहसील के टेंभुरखेडा के युवा सेंद्रीय किसान बचत गट का चयन किया गया.
गट के सभी सदस्यों के निर्णयानुसार टेें भुरखेडा के गट के सदस्य रविन्द्र निंभोरकर का मालयातायात वाहन खरीदा गया है. किसान से सीधे ग्राहक ऐसा सब्जीभाजी व फल आदि बिक्री के लिये नये वाहन का लोकार्पण और पूजन तहसील कृषि अधिकारी संतोष सातदिवे, के.एल.काणे, कृषि सहायक युवा सेंद्रीय किसान बचत टेंभुरखेडा गट के अध्यक्ष डॉ. अमोेल कोहले, ग्रामपंचायत सदस्य मनोज माहुलकर, हर्षवर्धन आजणे, राहुल आजणे, चंद्रशेखर बहुरुपी, संजय निंभोरकर, शशिभूषण उमेकर,अनिल खारकर, अंकुश आजणे, लक्ष्मण कवटकर, धनंजय दातेे, दिनेश भोपती, मनोज देशमुख, रामेश्वर खोडे, अर्चना माहुलकर, सुमन उमेकर, स्वाती आजणे, स्वाती लुंगे आदि किसान उपस्थित थे.
तहसील के किसानों ने सेंद्रीय बचत गट बनाकर योजना प्राप्त करने का सहकार्य तहसील के कृषि अधिकारी मार्फत किया गया. इस समय कृषि अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किये. साथ ही पालकमंत्री यशोमती ठाकूर और कृषि विभाग की यह योजना वरुड तहसील के टेंभुरखेडा गांव में चलायी जाने बाबत किसानों का आभार माना.

Back to top button