अमरावतीमहाराष्ट्र

कार्यानुभव विषया अंतर्गत विद्यार्थियों ने कागज से बनाए पृष्ठ के घर

अंजनगांव बारी/दि.10 – 8 अप्रैल को जिप पूर्व माध्यमिक शाला पार्डी में कक्षा 3 री के विद्यार्थियों के लिए कार्यानुभव विषय अंतर्गत पृष्ठ के घर बनाना व कागज की भिंगरी बनाना वर्कशॉप का अयोजन मुख्याध्यापिका तथा वर्गशिक्षिका विजय झाडे ने किया. इसमें 3 री के कुल 21 विद्यार्थी शामिल थे. वर्कशॉप के लिए लगनेवाले रा-मटेरियल पृष्ठ, रंगीन कागज, पेन्सिल, रबर, स्केल, डिजाइन कागज, कैची, फेविकॉल, डिंक, सेंचुरी कागज विजया झाडे ने विद्यार्थियों को दिए. कागज कैसे काटे, पृष्ठ कैसे काटे, कागज की घडी कैसे करें, कागद व पृष्ठ कैसे चिपकाए इसका प्रात्यक्षिक व मार्गदर्शन विजया झाडे ने विद्यार्थियों को दिया व उसके बाद विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष कृती व प्रात्यक्षिक किया.
विशिष्ट आकार में काटे बिना अच्छी घडी बनाने के बाद ही अच्छी वस्तु बनेगी. विद्यार्थियों ने स्वयं कृति करके सुंदर पृष्ठ का घर व कागज की भिंगरी यह वस्तुए बनाई. प्रत्यक्ष कृति का आनंद उनके चेहरे पर झलकता था. कार्यानुभव इस विषय में प्रात्यक्षिक कृति व उपक्रम का महत्व है.

 

Related Articles

Back to top button