अमरावती

विलासराव देशमुख अभय योजना अंतर्गत

बकायादार ग्राहकों के बिजली कनेक्शन पुन: जोडे जा रहे

* ब्याज व विलंब शुल्क भी किया जा रहा माफ
* सभी ग्राहक योजना का लाभ लें, महावितरण ने किया आवाहन
अमरावती/ दि.19-विलासराव देशमुख अभय योजना अंतर्गत बकायादार ग्राहकों के कायमस्वरुपी खंडित बिजली के कनेक्शन पुन: जोडे जा रहे तथा उनका ब्याज व विलंब शुल्क संपूर्ण माफ किया जा रहा. इस योजना से बकायादार ग्राहकों को लाभ होगा और उनके बंद पडे उद्योग व व्यवसाय वापस शुरु होंगे. 1 मार्च से 31 अगस्त तक यह योजना चलायी जा रही है. इस योजना का लाभ 31 दिंसबर 2021 के पूर्व जिन ग्राहकों की कायमस्वरुपी बिजली खंडित की गई है उन्हें मिलेगा, कृषि ग्राहकों को छोडकर सभी ग्राहक इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
इस योजना अतंर्गत ब्याज व विलंब शुल्क शत-प्रतिशत माफ किया जा रहा. ग्राहकों को केवल मूल बकाया रकम ही भरनी होगी. इस योजना अंतर्गत बकाया बिल भरकर बकाया बिलों से मुक्त होंगे. इसके अलावा बिलों की एकमुश्त रकम अदा करने पर उच्चदाब के ग्राहकों को 5 व लघुदाब के ग्राहकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी गई तथा मूल रकम के 30 प्रतिशत भरने पर बाकी रकम के लिए छह किश्तों की भी सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करवायी गई है.
न्यायालय में जिन ग्राहकों के प्रकरण है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं होगा. किंतु बिजली बिल के लिए महावितरण व्दारा न्यायालय में मामला दाखिल किया हो तो, न्यायालयीन प्रक्रिया का खर्च भरकर ग्राहक इस योजना में शामिल हो सकते है. इस योजना में शामिल होने लिए महावितरण व्दारा जारी किए गए इस www.mahadiscom.in संकेत स्थल पंजीयन करवाना होगा. इस योजना को परिमंडल में कम प्रतिसाद मिला है. अब तक केवल 283 ग्राहकों ने ही योजना में सहभाग लेने के लिए महावितरण व्दारा जारी किए गए संकेत स्थल पर पंजीयन करवाया है. जिसमें अमरावती जिले के 166 व यवतमाल जिले के 117 ग्राहकों का समावेश है. यह योजना केवल 31 अगस्त तक ही चलायी जाएगी. सभी परिमंडल के पात्र ग्राहक इस योजना का लाभ लें ऐसा आवाहन महावितरण व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button