अमरावती/दि.28-जेसीआय अमरावती क्लासिक द्वारा आयोजित बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडरडॉग ने अपने प्रतिस्पर्धी बडवाइजर को पराजित कर उपविजेता पद हासिल किया. रोमांचक मुकाबले में रात 10 बजे खेले गए इस अंतिम मैच में आखिरी ओवर तक रोमांच बरकरार रहा.
युवाओं के लिए आयोजित बॉक्स क्रिकेट का समापन पूर्व अंचल अध्यक्ष संजय आचलिया, अंचल उपाध्यक्ष सौरभ डागा की उपस्थिति में तथा प्रायोजक बरिष्ठा के संचालक चंद्रेश भट्टी तथा बॉक्स क्रिकेट के संचालक अमन तलडा, भूपेश शादी की उपस्थिति में किया गया. 16 टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में विजेता रहे अंडरडॉग की टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में 8 हजार रुपए नकद तथा ट्रॉफी कप्तान हर्षल पाटील ने अपने टीम के साथ प्राप्त की. वहीं उपविजेता रहे बडवाइजर के कप्तान मधुर जाजू को 6 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी पुरस्कार के रुप में दी गई.
इस अवसर पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बडवाइजर टीम के अब्दुल्ला, बेस्ट बॉलर के रुप में अंडरडॉग टीम के गौरव तथा बैट्समेन के रुप में रुषी को सम्मानित किया गया. पूर्व अंचल अध्यक्ष संजय आचलिया ने युवाओं के रुझान को देखते हुए इस प्रकारके आयोजन की प्रशंसा की. इस समय अंचल उपाध्यक्ष सौरभ डागा ने अध्याय अध्यक्ष आशीष मुंधडा व टीम का अभिनंदन किया. लगातार दो दिनों तक चले 27 मुकाबलों की सफलतार्थ स्वागत मुणोत, सिद्धार्थ मेहता, कार्तिक बुच्चा, सचिव अक्षय काबरा, लकीश पनपालिया, गिरीराज छांगाणी, प्रवीण नावंदर आदि ने प्रयास किए. मैच के दौरान पूर्व अंचल अध्यक्ष अनिल मुणोत, भरत शर्मा, निर्मल मुणोत, घनश्याम सोनी, धर्मेन्द्र मुणोत, प्रवीण ओझा, बिलाल जालियावाला, रघु परमार, सुनील बजाज, तुषार बांगानी, यश देवडिया, भाविन गगलानी, नीलेश शर्मा, शुभम माहुलीकर, प्रवीण जैन, ऋषभ भुतडा सहित जेसी साथी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन सूरज धालवनी, जलसा मेन्सवेअर, अंबिका ज्वेलर्स आदि द्वारा किया गया.