* निगमायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी पर लापरवाही का आरोप
अमरावती/ दि.28 – शहर में बढती गंदगी के कारण बीमारियां पाव पसार रही है. इस ओर स्वास्थ्य अधिकारी व निगमायुक्त ध्यान न देकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है. मनपा आयुक्त आम जनता को समय नहीं देते, लगातार कार्यालय से गैरहाजीर रहते है, जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड न किया जाए, ऐसी मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी ने आज एक दिवसीय अन्नत्याग आंदोलन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, बार बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी शहर की स्थिति वैसी ही है. शहर में जगह जगह गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. मुख्य रास्ते पर जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए है. शहर के रास्तों पर आवारा मवेशियों का जमावडा लगा रहता है. मनपा की इस लापरवाही से जनता हैरान हो गई हैं. इसी वजह से टायफाइड, डेंग्यू, मलेरिया, कॉलरा, डायरिया जैसे बीमारी बडे पैमाने पर फैल रही है. इसके लिए निगमायुक्त व मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी जिम्मेदार है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर की हालत नाजूक हो चुकी है, इसके निषेध में एक दिवसीय अन्न त्याग आंदोलन किया गया.
जिलाधिकारी को सोैंपे ज्ञापन में कहा हेै कि, उचित कार्रवाई कर जनता को न्याय दें, अन्यता इस मुद्दे को लेकर निगमायुक्त कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ज्ञापन सौंपते समय माजी उपाध्यक्ष डॉ. प्रा. निशा शेंडे, जिलाध्यक्ष प्रा. शैलेश गवई, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मोहोड, महिला आघाडी जिलाध्यक्ष विद्या वानखडे, शहर अध्यक्ष पुष्पा बोरकर, महासचिव प्रा. रविंद्र मंढे, महासचिव साहेबराव वाकपांजर, संगठक संतोष बघाडे, संजीवन खंडारे, उमेश आठवले, आशिष लुल्ला, सुरज गवई, श्रीधर खडसे, प्रज्वल मेश्राम, मिलिंद दामोधरे, रितेश गवई, दिनेश गजिभेय, आकाश अगिचा, रिया भोयर, उषा मेश्राम, बेबीनंदा लांडगे, प्रवीण सरोदे, आदर्श कांबले, नितीन शेंडे, प्रा. रविंद्र मेंढे, सिध्दार्थ भोजने, युवराज वानखडे, अमर इंगले, उत्कर्ष चोरपगार, साहेबराव वाघपांजर, संतोष बगाडे, डॉ. निशा शेंडे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.