अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – शहर में भुमिगत गटर योजना के दो झोन का काम वर्ष २०२२ तक पुरा कर लिया जायेगा. इस आशय का दावा महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से किया गया है. बता दें कि, इस योजना के तहत शहर में करीब २० हजार कने्नशन जोडने है और इस समय १० में से २ झोन में ही काम शुरू है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने शुक्रवार ९ अक्तूबर को जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाकर उनसे भुमिगत गटर योजना के तहत किये जा रहे कामों की जानकारी ली. इस समय बताया गया कि, कुल १० झोन में से झोन क्रमांक ४ व झोन क्रमांक ५ इन दो झोन में कने्नशन का काम जारी है और अब तक ४ हजार ४१७ कने्नशन जोडे जा चुके है. साथ ही इस समय ६३१ कने्नशन जोडने का काम चल रहा है और ७६० नागरिकों ने खुद ही कने्नशन जोड लिये है. इस समय मजीप्रा अधिकारियों ने बताया कि, कई स्थानों पर सही ढंग से उतार नहीं रहने और कुछ स्थानों पर अतिक्रमण रहने की वजह से कने्नशन जोडने के काम में काफी दिक्कते आ रहीं है. साथ ही लॉकडाउन व बारिश के मौसम की वजह से भी काम बंद पडा था. जिसके चलते काम में कुछ विलंब हुआ है. किन्तु आगामी एक साल के भीतर झोन क्रमांक ४ व झोन क्रमांक ५ में सभी कने्नशनों का काम पूरा कर लिया जायेगा. ऐसा दावा भी मजीप्रा अधिकारियों द्वारा किया गया. इस समय निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने मजीप्रा अधिकारियों से कहा कि, वे एक समय में किसी एक झोन का काम पूर्ण करे, क्योंकि एक साथ दो झोन का काम करने की वजह से किसी भी एक झोन में काम पूरा नहीं हो पा रहा. इसके साथ ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने सभी कने्नशनों को मुख्य पाईप लाईन के साथ जोडने का निर्देश देते हुए कहा कि, लालखडी में मनपा का मलशुध्दीकरण प्रकल्प है. किन्तु भुमिगत गटर योजना का काम पूर्ण नहीं होने की वजह से इस प्रकल्प को अब तक पूरी क्षमता के साथ क्रियान्वित नहीं किया जा सका है. ऐसे में इस प्रकल्प को शुरू करने हेतु भुमिगत गटर योजना के काम की गति को बढाया जाना बेहद आवश्यक है.