बडनेरा जुनी बस्ती व नई बस्ती को जोडने हेतु बनाये जाये अंडरपास
डीआरयूसीसी की बैठक में विलास वाडेकर ने उठायी मांग
अमरावती/दि.29– गत रोज भुसावल रेल्वे मंडल प्रबंधक की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत मंडल रेल्वे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिती (डीआरयूसीसी) की बैठक में समिती के सदस्य विलास वाडेकर ने अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन सहित क्षेत्र के रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर इस बैठक में अपने विचार रखे. साथ ही बडनेरा की नई बस्ती व जुनी बस्ती के बीच पादचारी पूल सहित रेल्वे अंडरपास बनाये जाने की मांग भी उठायी, ताकि दोनों बस्तियों के लोगों को आवाजाही की सुविधा उपलब्ध हो.
इसके साथ ही इस बैठक में बडनेरा के प्लेटफार्म क्रमांक 1 व 2 पर एक्सिलेटर लगाने, हावडा-शिडी, पूरी-सुरत तथा नागपुर-मुंबई दुरांतो इन यात्री रेलगाडियों को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिये जाने की मांग भी की गई. साथ ही बडनेरा रेल्वे वैगन फैक्टरी के काम को गतिमान करने के लिए मंडल रेलवे प्रबंधक से बडनेरा आने का आवाहन किया गया.
इस बैठक में डीआरयूसीसी के सदस्यों सहित रेल महकमे के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.