रहाटगांव चौक पर अंडरपास दिया जाए
पूर्व नगरसेविका सुरेशा लुंगारे की केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मांग
अमरावती/दि. 18– रहाटगांव उडानपुल को अंडरपास न देते हुए रहाटगांव चौक पर अंडरपास दिया जाए. ऐसी मांग पूर्व नगरसेविका तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि चीफ जनरल मैनेजर ट्रांसपोर्ट नैशनल हाईवे ऑफ इंडिया प्रादेशिक कार्यालय नागपुर द्बारा रहाटगांव स्थित नैशनल हाईवे क्रमांक 6 होटल गौरी इन के सामने प्लाय ओवर का टेंडर निकाला गया है. रहाटगांव से नैशनल हाईवे को क्रास कर नया आयटीआय की ओर जानेवाला रास्ता यह जंक्शन है. इस स्थान पर अंडरपास न करते हुए एक किमी की दूरी पर अंडरपास दिखाया गया है. जिसमें यहां अंडरपास न देते हुए चौक पर अंडरपास दिया जाए. अन्यथा इस ओर जानेवाले मार्ग पर स्थित बस्ती व उद्योग ठप्प होंगे. नागरिको का भी इसको लेकर विरोध है. जिसमें रहाटगांव चौक पर अंडरपास दिया जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. निवेदन देते समय सुहास गोगे, सुधाकर यावले, प्रशांत जयस्वाल, पिंटु जोगे,सर्वेश आवारे, शुभम वर्हेकर, विनोद तानवैस, तुषार पडोेले उपस्थित थे.