अमरावती/दि.3 – पारधी समाज के युवक-युवतियों को ग्रामीण पुलिस दल में भर्ती पूर्व नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की योजना बुधवार से शुरु की गई है. जिलाधिकारी तथा जिला नियोजन समिति सचिव व्दारा पारधी समाज के विकास के लिए विविध योजना अंतर्गत साल 2019-20 में पारधी समाज के युवक-युवतियों को पुलिस भर्ती पूर्व नि:शुल्क प्रशिक्षण देने हेतु मंजुरी दी थी.
पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में इस उपक्रम की शुुरुआत की गई. जिसमें समाज के शिक्षित युवक-युवतियों ने सहभाग लिया. 30 दिन तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में पुलिस सिपाही सेवा प्रवेश नियम 2011 व 2016 के अनुसार शारीरिक पात्रता पूर्ण कर चयन किया जाएगा. पारधी समाज के युवक व युवतियां पुलिस दल में भर्ती होकर अपना भविष्य उज्वल कर सकते है अब तक 33 युवक व 14 युवतियों इस प्रकार से 47 युवक-युवतियो को पुलिस दल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया गया.
पुलिस प्रशिक्षण के माध्यम से दिशा देने का प्रयास
आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय की ओर से पारधी समाज के युवक-युवतियों का पुलिस दल में भर्ती के लिए चयन पूर्व पुलिस प्रशिक्षण के माध्यम से एक दिशा देने का प्रयास किया गया.
– अविनाश बारगल, पुलिस अधीक्षक अमरावती