न्यायाधीन कैदी की सुपर में मौत
हत्या के प्रयास मामले में किया गया था मृतक को गिरफ्तार

अमरावती/दि.24 – हत्या का प्रयास करने के प्रकरण मेें दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में रहे न्यायाधीन कैदी की 22 फरवरी को उपचार के दौरान सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में मृत्यु हो गई. मृतक का नाम चांदूर बाजार तहसील के तलवेल निवासी सुरेंद्र उर्फ सुरेश सदाशिवराव बागडे (52) है.
जानकारी के मुताबिक चांदूर बाजार पुलिस ने 17 फरवरी को सुरेंद्र बागडे सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूटपाट का मामला दर्ज किया था. 16 फरवरी की रात 9 बजे के दौरान चांदूर बाजार में यह घटना घटित हुई. एक 37 वर्षीय युवक पर चाकू से वार कर सोने की अंगूठी लूट ली गई थी. चांदूर बाजार पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी सुरेंद्र बागडे को गिरफ्तार किया था. न्यायिक हिरासत में भेजने के अदालत के आदेश मिलने के बाद उसे अमरावती मध्यवर्ती कारागृह भेज दिया गया था. लेकिन उसके पूर्व ही उसकी तबीयत बिगडने से कारागृह के प्रवेश द्वारा पर जांच कर उसे सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया. वहां आईसीयू में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में फे्रजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.