किसानों के काटे गए बिजली कनेक्शन सोमवार तक पूर्ववत करें
लोक विकास संगठना ने दी आंदोलन की चेतावनी
चांदूर बाजार दि.21 – महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने चांदूर बाजार तहसील के किसानों के खेती पंप के बिजली कनेक्शन काटने से किसानों के खेतों की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान होने की संभावना होने से किसानों की चिंता बढ़ी है. पहले ही आसमानी व सुलतानी संकट से काफी नुकसान होने से किसान हवालदिल हो गया है. वहीं पहले ही चांदूर बाजार तहसील की बिजली वितरण कंपनी ने किसानों के खेती की फसलों के बिजली कनेक्शन बंद करने अभियान चलाया है.
चांदूरबाजार तहसील के किसानों के खेती पंप के बिजली कनेक्शन महावितरण द्वारा तोड़े गए हैं. वे आगामी सोमवार तक पूर्ववत किए जाये अन्यथा किसानों के साथ बिजली कंपनी को कारण पूछकर आंदोलन करने बाबत निवेदन लोक विकास संगठना मार्फत वितरण कंपनी को दिया गया है. निवेदन में कहा गया है कि इस बारे में तुरंत कार्रवाई करने कहा गया है अन्यथा सोमवार को किसान महावितरण पर धमकेंगे