श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को यूनेस्को का निमंत्रण
पैरिस के आंतर्राष्ट्रीय परिषद में प्रणव चेंडके करेंगे मंडल का प्रतिनिधित्व
अमरावती/दि.1 – संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को द्बारा 5 से 7 जुलाई दौरान पैरिस में 3 दिवसीय आंतर्राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को इस परिषद के लिए यूनेस्को से निमंत्रण मिला. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंंडल के युवा नेतृत्व प्रणव चेंडके इस आंतर्राष्ट्रीय परिषद में मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिसके लिए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने प्रणव चेंडके का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.
विश्व प्रसिद्ध श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल स्वाधिनता पूर्व समय से ही भारतीय पारंपारिक, आधूनिक खेलकुद और खेल प्रशिक्षण को बढावा दे रहा है. मंडल यूनेस्को के जनरल बॉडी एडवायझरी मेंबर है. इससे पहले यूनेस्को के कई आंतर्राष्ट्रीय परिषदों में मंडल द्बारा भारतीय पारंपारिक और आधूनिक खेलों के महत्व को मान्यता दी है और विश्वस्तर पर भारतीय खेल और व्यायाम के रुपों को मान्यता दी है. इस श्रृंखला में 3 दिवसीय आंतर्राष्ट्रीय परिषद में प्रणव चेंडके पैरस मेें भारतीय पारंपारिक खेल, स्पोर्ट टेक्नॉलॉजी, स्पोर्ट इंजिनियरिंग, स्पोर्ट मैनेजमेंट सहित विभिन्न आधूनिक खेलों पर प्रस्तुती देंगे.