अमरावती

वरुड से शेंदूरजनाघाट रास्ते का अधूरा कार्य पूर्ण किया जाए

मनसे के तुषार अकर्ते की लोकनिर्माण विभाग से मांग

वरुड प्रतिनिधि/दि.२७ – वरुड से शेंदूजनाघाट रास्ते का अधूरा कार्य कर छोड दिया गया है. जिसे तत्काल पूर्ण करने की मांग मनसे के तुषार अकर्ते ने लोकनिर्माण विभाग से की है. वरुड से अंबाडकर अस्पताल के पास से शेंदूजनाघाट में आने वाला रास्ते का कार्य अधूरा छोड दिए जाने की वजह से शेंदूजनाघाट वासियों में असंतोष व्याप्त है. इस रास्ते का डांबरीकरण का कार्य कब पूरा होगा ऐसा प्रश्न मनसे के तुषार अकर्ते ने उपस्थित किया है.
सभी ग्रामवासियों की ओर से मनसे ने इस विषय पर विधायक देवेंद्र भुयार (MLA Devendra Bhuyar) से अनेकों बार कहा है उसके बावजूद भी कार्य की शुरुआत नहीं की गई. अनेकों किसान इस रास्ते से गुजरते है. रास्ते पर जमा कीचड होने की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है. वरुड से शेंदूजनाघाट रास्ते का ७०० मीटर डांबरीकरण का कार्य बाकी है. जिसकी वजह से ग्रामवासियों को परेशानी उठानी पड रही है. कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे है. जल्द ही रास्ते का कार्य पूरा किए जाने की मांग संबंधित अधिकारियों से मनसे के प्रतिनिधि मंडल ने की है. ऐसी जानकारी मनसे के तुषार अकर्ते ने दी.

Related Articles

Back to top button