अमरावती

पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख व्दारा किए गए कार्य अविस्मरणीय

आज जन्मदिन पर विशेष

अमरावती/दि.26 – जिले की पूर्व पालकमंत्री वसुधा देशमुख व्दारा किए गए विकासात्मक कार्य अविस्मरणीय है. जिले में अनेको मान्यवर नेता है उन नेताओं में वसुधा देशमुख का नाम अग्रक्रमांक से लिया जाता है. वसुधा देशमुख ने अपने कार्यकाल में अमरावती जिले में अनेको विकासात्मक कार्य किए. जिसमें जलापूर्ति महामंडल की अध्यक्षा रहते हुए उन्होंने राज्य के अनेको ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की पानी की समस्याओं का निराकरण किया था. जिसका उदाहरण प्रतापगढ व शिर्डी संस्था है. अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेको विधायक रह चुके है विद्यमान भी है किंतु वसुधा देशमुख व्दारा किए गए कार्य आज भी अविस्मरणीय है. वसुधा देशमुख ने अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री अंतुले से लेकर स्व. विलासराव देशमुख के साथ काम किया है. अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के अनेकों क्षेत्रों में भी विकास कार्य किए है. वसुधा देशमुख आज नई पीढी के लिए आदर्श है. नई पीढी को उनका मार्गदर्शन हमेशा होता रहे ऐसी ईश्वर के चरणों में प्रार्थना. आज उनके जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामना.
– नितिन पवित्रकार, अमरावती

Back to top button