अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर स्पेशालिटी की निराधार, विधवा व दिव्यांग महिला कर्मियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

अमरावती/दि.21– विगत 10-12 वर्षों से बेहद अत्यल्प वेतन पर सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में काम करने के बावजूद भी अब तक कभी भी समय पर वेतन नहीं मिला है. बल्कि जनवरी 2023 में 15 दिन का वेतन कांट लिया गया. इस आशय का आरोप लगाते हुए सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में काम करने वाली निराधार विधवा व दिव्यांग महिला कर्मियों ने खुद पर हो रहे अन्याय के खिलाफ कल गुरुवार 22 फरवरी को आत्मदाह आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इस संदर्भ में आज जिलाधीश सहित पुलिस आयुक्त व कामगार उपायुक्त को पत्र देने के साथ ही सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में धरना प्रदर्शन करते हुए अस्पताल में कार्यरत 115 कर्मचारियों ने मांग उठाई कि, उन्हें प्रतिमाह 5 से 7 तारीख तक वेतन मिलना चाहिए. जो उनके बैंक खाते में जमा होना चाहिए. साथ ही भविष्य निर्वाह निधि व आरोग्य बीमा की रकम प्रतिमाह वेतन के अनुसार भरा जाना चाहिए और इसके लिए एजेंट व वकील के नाम पर पैसे नहीं लिये जाने चाहिए. इसके साथ ही कोविड काल में दी गई सेवा का वेतन अब तक बकाया है. इसकी भी सघन जांच होनी चाहिए, क्योंकि अत्यल्प वेतन और वेतन के अभाव की वजह से अस्पताल में काम करने वाली निराधार, विधवा व दिव्यांग महिला कर्मचारियों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है.

Related Articles

Back to top button