अमरावतीमुख्य समाचार

यूनिएक्स ग्रुप ने की 5 लाख की ठगी

देवीनगर के निखिल वैद्य हुए शिकार

अमरावती/दि.26- देवीनगर वडाली के निखिल दादाराव वैद्य (32) के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई. उनके टेलीग्राम अकाऊंट पर एक मैसज आया. जिसमें निवेश करने पर बड़ा लाभ का प्रलोभन दिया गया. दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद यूनिएक्स ग्रुप से वैद्य को जोड़ा गया. फिर तरह-तरह के कारण बताकर बार-बार पैसे मांगे गए. कुल 5 लाख 13 हजार रुपए की ठगी होने की शिकायत निखिल वैद्य ने सायबर थाने में दर्ज कराई. निरीक्षक सीमा दातालकर स्वयं इस प्रकरण में जांच कर रही हैं.
शिकायत के अनुसार गत 13 से 17 मई के दौरान निखिल वैद्य के साथ यह साइबर ठगी हुई. उन्हें ग्रुप में जोड़ने के बाद अलग-अलग टास्क किए गए. कमीशन देने का प्रलोभन दिखाया गया. विविध कारण बताकर बार-बार पैसे ट्रांसफर करने लगाए. वैद्य के बाद में अपने साथ फ्रॉड होने का ध्यान में आया. उन्होंने पुलिस की शरण ली.

Related Articles

Back to top button