अमरावती

इर्विन में भर्ती अज्ञात व्यक्ति ने तोडा दम

अमरावती/दि. 5– स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाए गए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस ने शव का शवागार में रखवाते हुए मृतक की शिनाख्त के लिए अपील जारी की है.
जानकारी के मुताबिक विगत दिनों राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत अग्रवाल दाल मील के सामने 40 से 45 वर्षीय व्यक्ति बीमार अवस्था में पडा हुआ था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उक्त व्यक्ति को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल भर्ती करवाया था जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया. लंबाई 5.6 फीट, सिर के बाल काले, फे्रंच कट दाढी, मूंछ है और उसने नीले रंग का टी-शर्ट व जिन्स पहन रखा है. मृतक व्यक्ति के संदर्भ में कोई भी जानकारी रहने पर राजापेठ पुलिस स्टेशन से 0721-2672010, 7020996141 अथवा 9923647895 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button