अमरावती

शालाओं में पुरानी पध्दति से ही होगा गणवेश वितरण

पात्र विद्यार्थियों को ही मिलेगा नि:शुल्क गणवेश

अमरावती/दि.13– कक्षा 1 ली से 8 वीं में पढनेवाले सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश देने की मांग की जा रही है. किंतु शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए गणवेश की निधी पुरानी पध्दति से घोषित किये जाने के चलते सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश नहीं मिलेगा, बल्कि केवल पात्र विद्यार्थी ही उसका लाभ ले पायेंगे. ऐसी जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि, इस समय सभी सरकारी व निजी शिक्षा संस्थाओं में 1 ली से 8 वीं कक्षा में पढनेवाली सभी छात्राओं तथा अनुसूचित जाति व जनजाति एवं गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले छात्रों को शालेय गणवेश नि:शुल्क दिया जाता है. वहीं ओबीसी, एसबीसी व खुले प्रवर्ग के छात्रों को नि:शुल्क गणवेश का लाभ नहीं मिलता. ऐसे में जिला परिषद, महानगरपालिका व अनुदानित शालाओं के सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश देने की मांग जोर पकड रही है. जिसमें कहा गया है कि, कक्षा 1 ली में प्रवेश देनेवाले पात्र विद्यार्थी को गणवेश हेतु दो पोशाखे दी जाये. इस समय प्रति गणवेश 300 रूपये की दर के हिसाब से प्रति बच्चे हेतु 600 रूपये की निधी मंजुर है और एक ही विद्यार्थी को इस योजना को दुबारा लाभ न मिले, इस ओर ध्यान देने की जरूरत भी जताई जा रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा शाला व्यवस्थापन समिती की बजाय केंद्र, तहसील या जिला स्तर पर गणवेश वितरण को लेकर निर्णय नहीं लेने एवं अनुदान वितरण में विलंब न हो, इस बात के मद्देनजर जिलास्तर से सीधे शाला व्यवस्थापन समिती को अनुदान वितरित करने का निर्देश दिया गया है.

* ऐसी है पात्र विद्यार्थियों की संख्या
संस्था          छात्र       प्रावधान       छात्राएं      प्रावधान         अजा/अजजा         प्रावधान
जिला परिषद  1,868     1.12 लाख   59,890        3.39 लाख          9,520               57.12 लाख
मनपा          122        73,200      7,574          27.44 लाख          689                 4.13 लाख

Related Articles

Back to top button