नांदगांव पेठ/दि.20– नांदुरा किरक्टे की आंगनवाडी में प्रहार की ओर से छात्रों को गणवेश का वितरण किया गया. प्रहार के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू व अमरावती तहसील प्रमुख जोगेंद्र मोहोड की मुख्य उपस्थिति में यह उपक्रम चलाया गया. सामाजिक कार्य में जोगेंद्र मोहोड विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन करते है. इसी श्रृंखला में नांदुरा किरक्टे की आंगनवाडी को उन्होंने भेंट देने पर छात्रों को गणवेश नहीं रहने की बात निदर्शन में आई. इसलिए उन्होंने पहल करते हुए सभी छात्रों को गणवेश का वितरण किया.
इस अवसर पर छोटे महाराज वसू ने अपने विचार व्यक्त किए. गणवेश वितरण करते समय प्रहार के ऋषिकेश पंचवटे,पंकज बावणे, प्रसाद देशमुख,गणेश निमेकर, सागर निंभोरकर, राहुल ठाकूर, अंकुश निंभेकर, कृनाल महल्ले, अनिल मानकर, रियाज सौदागर, आकाश मोरे, नितीन भाकरे, शिवम चंदेल, आकाश निंभेकर, श्रेयस भाकरे, प्रल्हाद गेडाम, हरी निंभेकर, अथर्व इंदूरकर, अतुल उके, अंकुश भालचक्र,संजय राऊत, संतोष राऊत, राजू राऊत, मनोज बोन्द्रे, प्रदीप केवटे,विजू उके सहित प्रहार कार्यकर्ता, आंगनवाडी सेविका, विद्यार्थी और ग्रामवासी उपस्थित थे.