अमरावती

75 हजार विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा अंतर्गत गणवेश

4.51 लाख की निधि मंजूर

अमरावती/दि.23 – कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों को दिपावली से पूर्व दो-दो गणवेश दिए जाएंगे. राज्य सरकार व्दारा गणवेश के लिए निधि मंजूर करवा दी गई है. जिसमें शहर के 10 हजार 330 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 64 हजार विद्याार्थियों को गणवेश वितरीत किए जाएंगे. इसके लिए शासन व्दारा 4 करोड 51 लाख 30 हजार रुपए की निधि मंजूर की गई है. शासन व्दारा हर साल कक्षा 1 से 8 वीं तक के सभी विद्यार्थियों को दो-दो गणवेश का वितरण किया जाता है.
पिछले साल की तहर इस साल भी शालाएं बंद है किंतु विद्यार्थियों के हक का गणवेश उन्हें मिलना आवश्यक है. इसके लिए समग्र शिक्षा अंतर्गत शासन ने गणवेश वितरण के आदेश शिक्षण अधिकारी को दिए है साथ ही गणवेश के लिए निधि भी मंजूर की गई. जिसमें अब दिपावली के पूर्व विद्यार्थियोे को गणवेश का वितरण किया जाएगा. प्रत्येक गणवेश की कीमत 600 रुपए के हिसाब से 4 करोड 51 हजार रुपए की निधि व्यवस्थापन समिति को वितरीत की जाएगी.

शिक्षक समिति के प्रयास सफल

स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की शाला के लाभार्थी विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा अंतर्गत गणवेश दिए जाए इसके लिए शिक्षक समिति व्दारा शासन को निवेदन सौंपकर मांग की गई थी. जिसमें शिक्षक समिति के प्रयास सफल रहे इस साल विद्यार्थियों को दो-दो गणवेश दिए जाएंगे. शालाओं को निधि प्राप्त होते ही गणवेश खरीदी की प्रक्रिया शुरु की जाएगी ऐसी जानकारी प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रदेश प्रतिनिधि राजेश सावरकर ने दी.

Related Articles

Back to top button