* नाम देने से मनाही, गिरफ्तारी की तलवार लटकी
अमरावती/दि.9 – यूनियन बैंक की राजापेठ शाखा में एक माह पूर्व उजागर हुए गिरवी सोने की नकली से हेराफेरी के प्रकरण में आखिरकार अफसरों और कर्मचारियोें सहित 9 लोगों के निलंबन की खबर हैं. बैंक के क्षेत्रिय कार्यालय के महाप्रबंधक अनूप तराले ने अफसर-कर्मचारी के निलंबन की पुष्टी की हैं. मगर अंतर्गत जांच पडताल चलने का बहाना कर किसी का भी नाम बताने से इंकार कर दिया हैं. सिर्फ इतना बताया गया कि, 6 कर्मचारी अभी भी विभिन्न शाखाओं में काम कर रहे थे. जबकि 3 कर्मचारी यहां से तबादला होकर बाहर चले गये थे.
* किसी भी क्षण हिरासत में
इस गंभीर प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने पिछले माह धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. जिसके बाद बैंक की अंकेशन की रिपोर्ट मांगी गई थी. वह रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी गई. अब निलंबन के समाचार से पुलिस एक्शन मोड में आ गई हैं. संबंधित आरोपियों की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती हैं. सूत्रों की मानें तो अधिकारी-कर्मचारियों ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए खटपट आरंभ कर दी हैं.
* 3 करोड के जेवरात का मामला
याद दिला दें कि, बैंक अधिकारी की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने गत 13 अगस्त को अपराध दर्ज किया था. खातेधारकों के करीब पौने 6 किलो सोने के आभूषण बदल दिये गये. इस बारे में सर्वप्रथम शिकायत उज्वलन मलसने ने की. शिकायत के अनुसार उनका बैंक मेेंं गहान रखा 100 ग्राम सोना बदल दिया गया था.जिसकी बैंक अफसर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, तो मलसने ने थाने की राह ली थी. बाद में एक-एक कर 59 ग्राहकों का लगभग 5900 ग्राम सोना बदले जाने का भांडाफोड हुआ. बैंक के खातेधारकों में खलबली मची. उच्चाधिकारियों ने राजापेठ शाखा के संपूर्ण स्टाफ की बदली कर दी. उन्हीं अफसर-कर्मियों में से 9 के निलंबन के आदेश जारी किये गये हैं.