महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए संघ सज्ज
प्रथम क्रमांक के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए होगा चयन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – 64 वरिष्ठ राष्ट्रीय गादी व माती अजिंक्य कुश्ती स्पर्धा (अधिवेशन) महाराष्ट्र केसरी खिताब लढत यह स्पर्धा नवंबर में बगैर प्रेक्षकों की आयोजित की जाएगी. वहीं 23 वीं वरिष्ठ महिला एवं 24 वीं वरिष्ठ ग्रीको-रोमन राज्यस्तरीय अजिंक्य पद कुश्ती स्पर्धा का आयोजन अक्तूबर महीने में बगैर प्रेक्षकों के आयोजित की जाएगी. इस स्पर्धा में प्रथम क्रमांक के खिलाड़ियों का नवंबर माह में होने वाली वरिष्ठ राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए सीधा चयन किया जाएगा.
इस स्पर्धा के लिए जिला चयन जांच कुश्ती स्पर्धा का आयोजन रविवार 10 अक्तूबर को मार्डी रोड स्थित युवाशक्ति फिजिकल कॉलेज में किया गया. कुश्ती स्पर्धा में अध्यक्ष के रुप में पूर्व महापौर व अमरावती जिला कुश्तीगीर संघ के अध्यक्ष विलास इंगोले व अमरावती जिला कुश्तीगीर संघ के सचिव प्रा. जितेन्द्रसिंह राजपूत एवं प्रमुख अतिथि के रुप में अचलपुर तहसील कुश्तीगीर संघ के अध्यक्ष पवन बुंदेले, अजमल पठान व रामकिशन बुंदेले उपस्थित थे. स्पर्धा में पंच के रुप में हनुमान व्यायाम शाला दर्यापुर के अध्यक्ष प्रा. संजय पवार, एनएसएनआइएस कुश्ती के शेख मुखतार शेख सत्तार, रोहित धुराटे, आकाश सोनटक्के, ऋषिकेश समरीत उपस्थित थे.
इस समय पवन बुंदेले,दिलीप चव्हाण, प्रकाश सोनोने, शफी नियाजी, इरफान पठान आदि पदाधिकारियों ने विजयी खिलाड़ियों का गौरव कर आशीर्वाद दिया.
इस स्पर्धा का प्रथम क्रमांक प्राप्त परिणाम निम्नानुसार हैः-
गादी विभाग (फ्री स्टाईल) पुरुष ः- ईशान्य गौर अचलपुर 57 किलो, गोपाल जुमले दर्यापुर 61 किलो, निखिल चौधरी अचलपुर 65 किलो, सलीम बेग दर्यापुर 70 किलो, आमलेश केदार अचलपुर 74 किलो, अमोल काबलीये अचलपुर 79 किलो, सुधीर वानखडे दर्यापुर 86 किलो, महावीर नंदवंशी अचलपुर 92 किलो, हर्षवर्धन कोकाटे अंजनगांव सुर्जी 97 किलो व आकाश केशरवाणी चां. रेल्वे महाराष्ट्र केसरी (गट 86 से 125 किलो).
माती विभाग (फ्री स्टाईल) पुरुष ः- प्रज्वल धुले अंजनगांवसुर्जी 57 किलो, फैजल महम्मद अंजनगांव सुर्जी 61 किलो, निकेतन झाडे अंजनगांवसुर्जी 65 किलो, कारण मंडवे अंजनगांवसुर्जी 70 किलो, डेविड ठाकरे नांदगांवखंडेश्वर 74 किलो,कुंदन आदमाणे अचलपुर 79 किलो, पवन घुणारे दर्यापुर 86 किलो, निखिल सोमवंशी दर्यापुर 92 किलो, शेख मुखतार चांदूर बाजार 97 किलो व यश पिढेकर तिवसा महाराष्ट्र केसरी गट 86 से 125 किलो.
ग्रिको रोमन पुरुष ः- महम्मद मूदस्सीर दर्यापुर 55 किलो, सागर मोरे अंजनगांवसुर्जी 60 किलो, आकाश मोरे अंजनगांवसुर्जी 63 किलो, अशोक राखोडे अचलपुर 67 किलो, इम्रान शेख दर्यापुर 72 किलो, निशांत कोथलकर दर्यापुर 77 किलो, ऋषिकेश गावंडे दर्यापुर 82 किलो, अंकुश मुरकुटे अंजनगांवसुर्जी 87 किलो, शुभम कहार अंजनगांवसुर्जी 97 किलो व कमलेश गावंडे दर्यापुर 130 किलो तक.