अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 को विदर्भ दौरे पर

अकोला में 4 संसदीय क्षेत्रों की समीक्षा बैठक को करेंगे संबोधित

* पार्टी के चुनिंदा 500 से 600 पदाधिकारी रहेंगे बैठक में उपस्थित
* 15 को ही जलगांव व छत्रपति संभाजी नगर का भी दौरा करेंगे अमित शाह
अमरावती/दि.12 – आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 15 फरवरी को विदर्भ के दौरे पर आ रहे है. जिसके तहत वे पहली बार अकोला पहुंचेंगे. जहां पर पश्चिम विदर्भ क्षेत्र की अमरावती, अकोला, बुलढाणा तथा यवतमाल-वाशिम संसदीय सीटों के लिये वे पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पार्टी से जुडे सूत्रों ने दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 15 फरवरी को सुबह 9 बजे विशेष विमान के जरिए अकोला आगमन होगा. जहां पर वे लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति सहित लोकसभा कोर कमिटी, भाजपा कोर कमिटी के सदस्यों के साथ ही पार्टी के विधानसभा विस्तारकों, जिलाध्यक्षों, संगठन मंत्रियों तथा भूतपूर्व एवं मौजूदा सांसदों व विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. अकोला में करीब 3 से 4 घंटे का समय बिताने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर बाद जलगांव हेतु रवाना होंगे. जहां पर खानदेश क्षेत्र की संसदीय सीटों हेतु समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद वे छत्रपति संभाजी नगर के लिए रवाना होंगे. जहां पर मराठवाडा क्षेत्र की संसदीय सीटों हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मराठवाडा सांस्कृतिक मैदान पर एक जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button