अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का शंकरबाबा को फोन

जन्मदिवस पर पूछा, आप कैसे हो शंकरबाबा

अमरावती/दि. 14 – रास्ते के किनारे छोड दिए गए लावारिस व दिव्यांग बच्चों को पितृछत्र देकर उनके पुनर्वसन हेतु पूरा जीवन समर्पित करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता शंकरबाबा पापलकर का 84 वां जन्मदिवस उस समय बेहद खास हो गया, जब खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वझ्झर आश्रम में रहनेवाले शंकरबाबा को फोन करते हुए उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय आधे घंटे हुई चर्चा के दौरान शंकरबाबा ने एक बार फिर अनाथ व दिव्यांग लडके-लडकियों के पुनर्वसन हेतु कानून बनाए जाने की मांग उठाई. जिस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शंकरबाबा पापलकर को आश्वस्त किया कि, इस विषय को लेकर निश्चित ही कानून बनाया जाएगा.
बता दें कि, वरिष्ठ समाजसेवी शंकरबाबा पापलकर का जन्मदिवस प्रति वर्ष वझ्झर स्थित अंबादासपंत वैद्य दिव्यांग व अनाथ बालगृह में बडे साधे तरीके से मनाया जाता है और आज भी बालगृह में रहनेवाले बच्चे अपने बाबा का जन्मदिवस मनाने की तैयारी में जुटे हुए थे. इस समय बच्चों ने शंकरबाबा का तिलक-कुमकुम लगाकर उनकी आरती उतारी और उनका आशीर्वाद लिया. इसी दौरान शंकरबाबा पापलकर के मोबाइल पर गृह मंत्री अमित शाह के स्वीय सहायक का फोन आया. जिसने बताया कि, खुद गृह मंत्री अमित शाह शंकरबाबा से बात करना चाहते है. यह शंकरबाबा के लिए भी सुखद आश्चर्य का पल रहा. पश्चात शंकरबाबा की केंद्रीय गृह मंत्री करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई और बातचीत के बाद शंकरबाबा ने इस बात पर खुशी बताई कि, देश के गृह मंत्री ने उनके जन्मदिन को याद रखा व उनसे बात की, यह अपनेआप में एक बडी बात है.

Back to top button