केंद्रीय मंत्री गडकरी ‘कन्फर्म’, राज्यपाल की प्रतीक्षा
अमरावती विद्यापीठ दीक्षान्त समारोह के लिए 21 फरवरी निश्चित
अमरावती/दि.28 – संगाबा अमरावती विद्यापीठ का 37 वां दीक्षान्त समारोह 21 फरवरी 2021 को होगा. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी यह विशेष अतिथि के रूप में ‘कन्फर्म’ हुए है. किंतु राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की ओर से अभी तक हामी नहीं भरी गयी. आगामी एक-दो दिन में राज्यपाल का संमतीपत्र मिलेगा, ऐसी जानकारी है.
संत गाडगेबाबा की जयंती का औचित्य देख 23 फरवरी को दीक्षान्त समारोह लेने का नियोजन विद्यापीठ प्रशासन ने किया था. किंतु इस समारोह के लिए 23 फरवरी को विशेष अतिथि, अतिथियोें की तारीख न मिलने से 21 फरवरी को यह समारोह होनेवाला है. जिसके चलते केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित रहने की सम्मति दर्शाई है. कुलगुरू मुरलीधर चांदेकर, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने हाल ही में नागपुर में गडकरी से भेट कर दीक्षान्त समारोह के विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रण स्वीकारा है. अब केवल राज्यपाल कोश्यारी की ओर से सम्मति की प्रतीक्षा है. राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जायेगा. दीक्षान्त समारोह ऑनलाईन या ऑफलाईन इस बाबत फिलहाल निर्णय नहीं हुआ है. किंतु 21 फरवरी को यह समारोह होगा, ऐसा कुलगुरू मुरलीधर चांदेकर ने स्पष्ट किया है. इस समारोह में संशोधकोें को पीएचडी, विद्याशाखा निहाय गुणवत्ता सूची में स्थान हासिल करनेवालोें को स्वर्ण, रजत, नकद पुरस्कार, पदवी, पदविका प्रदान की जायेगी. उसके अनुसार विद्यापीठ प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू रखी है.