केेंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रयासों से साकार
ऑक्सीजन निर्मिती सयंत्र का कल शुभारंभ
* संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में होगा लोकार्पण
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों होगा उद्घाटन
अमरावती/दि.5– केंद्रीय भूूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के विशेष प्रयासों से मार्डी रोड पर स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल को प्राप्त हुए ऑक्सिजन निर्मिती संयत्र का शुभारंंभ शुक्रवार 6 मई की सुबह 11 बजे राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के हाथों होगा.
संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सौरभ सन्याल, हभप सचिन देव महाराज उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि, कोरोना का सामना व स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत सुविधाओं को गति देने के उद्देश्य से पीएचडी फॅमिली वेल्फेअर फाऊंडेशन व पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सामाजिक शाखा ओरिफ्लेम ऑक्सिजन निर्मिति संयत्र स्थापित करने के लिए आगे आयी थी. जिसके अनुसार मंत्री नितीन गडकरी ने पीएचडीसीसीआइ को संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में ऑक्सिजन संयत्र देने की विनती की थी. उनकी विनती पर पीएचडीसीसीआय ने ऑक्सिजन संयत्र स्थापित करने का निर्णय लिया. इस ऑक्सिजन संयत्र की क्षमता 300 लिटर प्रति मिनट होकर लगातार 24 घंटे ऑक्सिजन के 50 बिस्तरों व 100 मरीजों को ऑक्सिजन दिया जा सकता है. इस संयत्र की कीमत करीबन 27 लाख है.
संयत्र के शुभारंभ अवसर पर अच्युत महाराज परिवार के सदस्यों से उपस्थित रहने का आवाहन श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के कार्यकारिणी सदस्य, डॉक्टर्स व कर्मचारियों ने किया है. उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के प्रयासों से इससे पूर्व डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल को बड़ी क्षमता वाला ऑक्सिजन संयत्र प्राप्त हुआ था.