अमरावती

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया वैभव दलाल का सम्मान

शंकरपट में बैल जोडी की तस्वीर को सराहा

अमरावती/दि.22– फोटोग्राफी क्षेत्र में विख्यात जय फोटो स्टूडियों के संचालक जयंत दलाल के पुत्र वैभव दलाल के व्दारा शंकरपट स्पर्धा में बैल जोडी की खींची तस्वीर की प्रशंसा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करते हुए वैभव दलाल का सम्मान किया है.
विश्व छायाचित्र दिन के अवसर पर नागपुर के ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर सर्कल की ओर से 27वीं छायाचित्र स्पर्धा जवारलाल दर्डा आर्ट गैलरी में आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा के लिए जय फोटो स्टूडियो अमरावती के युवा फोटोग्राफर वैभव जयंत दलाल ने अमरावती के दशहरा मैदान पर वर्ष 2013 में मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय व्दारा आयोजित शंकरपट स्पर्धा में तेज रफ्तार से दौड रही बैल जोडी की जमीन पर बैठकर खींची तस्वीर को इस स्पर्धा में प्रस्तुत किया. इस फोटो की विशेषता यह है कि दौडनेवाले दोनों बैल के सभी पैर हवा में है. इस फोटो को फेस्टिवल विषय अंतर्गत स्पेशल मेंशन पुरस्कार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर ऑरेंज सिटी फोटोग्राफ सर्कल के पदाधिकारी व छायाचित्रकार बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button