अमरावती

28 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अमरावती में

मिनट टू मिनट दौरा हुआ तय

अमरावती/दि.26 – केंद्रीय भुतल एवं महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी शुक्रवार 28 जुलाई को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. 28 जुलाई की सुबह 10 बजे उनका सडक मार्ग के जरिए अमरावती आगमन होगा तथा वे सुबह 10.15 बजे विएमवि रोड स्थित भोसले सभागार में शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के शताब्दी महोत्सव समारोह में उपस्थित रहेेंगे. जिसके उपरान्त दोपहर 12.30 बजे नांदूरा बु. में गोकुलम गोरक्षण संस्था गोवंश चिकित्सालय का उद्घाटन करते हुए दोपहर 2 बजे श्रीकृष्ण पेठ स्थित अपने मामा के यहां पहुंचेंगे. जहां पर उनका समय आरक्षित रहेंगा. इसके उपरान्त दोपहर 3.15 बजे से 4.30 बजे तक वे होटल मेहफिल इन में रहेंगे. जहां पर उनका समय आरक्षित है. इसके उपरान्त दोपहर 4.45 बजे राजापेठ पुलिस स्टेशन के सामने मुधोलकर पेठ परिसर में आयोजित एक निजी समारोह में उपस्थित रहने के साथ ही दोपहर 5.15 बजे पुराना बासपास रोड स्थित एमआईडीसी में ग्रीन फैब सोलर खादी प्रोसेसिंग क्लस्टर अंतर्गत प्लॉट क्रमांक ए-25 में सोलर चरखा कॉमन फैसिलिटी सेंटर के टेक्स्टाइल डिजिटल प्रिंटींग यूनिट का उद्घाटन करने के उपरांत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शाम 6.30 बजे अमरावती से नागपुर की ओर सडक मार्ग के जरिए प्रस्थान करेंगे.

Related Articles

Back to top button