केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बनाया डिजीटल पोटरेट
सारंग नागठाणे व्दारा निर्मित पोटरेट की गडकरी ने की प्रशंसा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३– श्री आर्ट कला निर्मिती की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का डिजीटल फोटो व शुभकामना पत्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया. आर्ट कला वर्ग व कला निर्मिती की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का डिजीटल फोटो प्रा. सारंग नागठाणेे ने तैयार किया था. तैयार किया गया फोटो उनके निवासस्थान पर उन्हें भेंट स्वरुप दिया गया. साथ ही मुक्ता विष्णु वाघ, वैष्णवी पाटणकर, प्रियंका बोथरा व्दारा भी तैयार की गई क्रॉफ्ट ग्रिटिंग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रदान की गई. इस समय प्रा. सारंग नागठाणे, अमीत गाडवे उपस्थित थे. केंद्रीयमंत्री गडकरी ने आर्ट कला वर्ग व्दारा बनाई गई फोटो की प्रशंसा की ओर सभी को शुभकामनाएं दी.
प्रा. सारंग नागठाणे ने तब तक राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, राज्यमंत्री बच्चू कडू, संभाजी राजे भोसले का भी पोटरेट बनाया है. प्रा. सागर नागठाणे किसी भी फोटो का डिजीटल पोटरेट बनाते है उनके व्दारा बनाए गए पोटरेट को देखकर को देखकर यह लगता है कि उन्होंने ये हाथों से बनाया है. उनके व्दारा बनाए गए पोटरेट जितने भी बडे करने हो वह बडे बन सकते है. उन्होंने दो सालों में 900 से भी अधिक पोटरेट तैयार किए है जिसमें गजानन महाराज, साई बाबा, स्वामी समर्थ के पोटरेट का समावेश है.