अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
केन्द्रीय मंत्री 27 को जिले के दौरे पर
अमरावती/ दि. 24- केन्द्रीय सडक परिवहन व महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार 27 दिसंबर को जिले के दोैरे पर आ रहे है. उनका सुबह 9.10 बजे बेलोरा हवाई अड्डे पर आगमन होगा. 10 बजे शिवाजी शिक्षण संस्था की तरफ से आयोजित डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहेब देशमुख पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सुबह 11.30 बजे नागपुर- अमरावती बीओटी प्रकल्प बाबत बैठक लेेेंगे. पश्चात सुबह 11.50 बजे नूतन विदर्भ शिक्षण संस्था के स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. पश्चात दोपहर 12.40 बजे बेलोरा हवाई अड्डे से नागपुर की तरफ रवाना होंगे.