अमरावती

केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से इस्तिफा मांगे

महाराष्ट्र नाभिक महामंडल की प्रधानमंत्री से मांग

* नाभिक समाज का अपमान करने पर नाराजी
अमरावती/ दि.14- देश के केंद्रीय राज्यमंत्री तथा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्य रावसाहब दानवे ने नाभिक समाज के बारे में अपशब्दों का उपयोग कर नाभिक समाज का अपमान किया. मंत्री दानवे से तत्काल इस्तिफा मांगा जाए, ऐसी मांग को लेकर महाराष्ट्र नाभिक महामंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, भाषण देते समय जानबुझकर अपमानित किया. तीन वर्ष पहले भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने और अब केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे ने निंदनीय शब्दों में समाज का अपमान किया है, जिससे समाज की भावनाओं पर भारी आघात पहुंचा है. इसलिए दानवे या तो अपने पद से इस्तिफा दे या समाज से जाहीर माफी मांगे. अगर 8 दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे के जालना स्थित निवास स्थान के सामने लाखों की संख्या में राज्य के नाभिक समाज इकट्ठा होकर सामूहिक रुप से मुंडन करायेंगे. इसके लिए शासन जिम्मेदार रहेगा, ऐसी चेतावनी देते समय महामंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष मानेकर, शहर अध्यक्ष राजेश लवनकर, डॉ.विजय राव, सतिश देवघरे, विवेक राउत, अतुल शिरालकर, निलेश जावरकर, प्रफुल्ल कुंभेकर, सागर धामणकर, प्रशांत पिंपलकर, सतिश महानकर, अमित राठोड, रविंद्र पांडे, सचिन उगोवकर, गौरव पेठेकर, मेहुल हिरानी, विजय डकरे, सुभाष मानेकर, अरुण निंभोरकर, दिनेश वाघमारे, राजेश ठेगेकर, नितीन कुंभेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button