अमरावतीमहाराष्ट्र

एडिफाय स्कूल में आशीर्वाद समारोह का अनूठा आयोजन

एडिफाय स्कूल द्वारा कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन

अमरावती/दि.05– अमरावती के सुप्रसिद्ध एडिफाय स्कूल में हाल ही में कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों हेतु आशीर्वाद समारोह का आयोजन किय गया. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के पूजन के साथ की गई. मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अविनाश मोहरिल उपस्थित थे. जो कि महिला महाविद्यालय के प्राचार्य के रुप में कार्यरत है तथा एक सुप्रसिद्ध शिक्षण शास्त्री व प्रशिक्षण कर्ता भी है. कक्षा 9 वी के छात्रों ने बडे अनोखे व उत्साहपूर्वक तरीके से अपने अग्रजो हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया. उनकी स्मृतियों बनाए रखने हेतु उनके फोटो को दीवारों पर लगाकर उनकी यादे संजोने की कोशिश की.

कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 वी की विद्यार्थियों द्वारा सुमधूर गीत की प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम की अगली कडी में उन्होंने उनकी यादों को संजोते हुए विभिन्न फोटो को एकत्रित कर सुंदर वीडियों बना कर उनकी स्मृतिं ताजी कर दी. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्राचार्य डॉ. जैकब दास के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोडने और उन्हें अपने जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होने वाले अनमोल शब्दों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई तथा एक-एक मोमबत्ती जला कर अपने जीवन में भी प्रकाश से उज्ज्वलित करने का प्रण लिया. संपूर्ण विश्व को दीप रुपी ज्ञान से प्रकाशित करने का प्रण लिया. तत्पश्चात विद्याथियों ने अपने माता-पिता और बडो से जीवन को हर चुनौतियों से सामना करने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने इस अवसर पर कक्षा शिक्षक अक्षय बोंद्र सभी को आशीर्वाद देते हुए उनके जीवन में आगे बढने की सीख दी. तथा कक्षा शिक्षिका संगीता गावंडे मैडम ने विद्यार्थियों को अर चुनौतियों का सामना हंसते हुए करने की सीख दी. इस अवसर पर संस्था के चेअरमैन पुरणलाल हबलानी ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, हमें हमेशा हर चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए तथा कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश मोहरिल ने विद्यार्थियों को संबोधित कर अपने अनमोल वचनों से उनमें जोश भर दिया और स्कूल की भूरी-भूरी प्रशंसा की. स्कूल की निदेशक प्राचार्य डॉ. जैकब दास ने भी विद्यार्थियों से मेहनत कर अपनी मंजिल हासिल करने पर जोर देते हुए उन्हें भावी भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी. डायरेक्टर रवि इंगले ने भी विद्यार्थियों से मेहनत करने पर बल देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. सभी शिक्षको ने भी विद्यार्थियों को परिश्रम के महत्व से अवगत करते हुए उन्हें स्वयं पर विश्वास रखने की सलाह दी. कक्षा 10 वी के गिरिजा धवने, आकांक्षा खंडारे तथा प्रितीश जयस्वाल, धैर्य श्रीवास्तव, ओजस्वी राऊत तथा अदिती भरकाडे ने अपने स्कुलीय दिनों की यादे ताजा की. कक्षा 10 वी के अभिभावक वीरेंद्र लांडे तथा राधा मुंदडा ने भी विद्यार्थियों के उन्नति ने स्कूल की भूमिका की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन ममता दादलानी तथा जुली शबनम के साथ कक्षा 9 वी के श्रीपाद नागपुरे, तपस्या मोटवानी तथा दुर्गा लक्ष्मी ने सभी का आभार माना. कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत मोंढे, नीरज गावंडे, पल्लवी शिरभाते, सागर मिसडकर, संगीता गावंडे, आनंद उईके, प्राची किन्नाके, भावना बारब्दे तथा सभी एडिफाय परिवार में अपना योगदान दिया. इस अवसर पर देवी एज्युकेशन सोसायटी के चेअरमन पुरणलाल हबलानी, स्कूल की डायरेक्टर शिवारामकृष्णा, डायरेक्टर पल्लवी चकीलाला, डायरेक्टर रवि इंगले तथा सभी अभिभावकों ने 10 वी के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी तथा भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया.

Related Articles

Back to top button