अमरावती

श्रमदान से मनाई अनोखी धुलेंडी

समर्थ टाउनशी व साई प्रेम नगरवासियों का उल्लेखनीय कार्य

अमरावती/ दि. 8- निंभोरा खुर्द बडनेरा रोड स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के पीछे परिसर स्थित समर्थ टाउनशीप व साई प्रेम नगरवासियों ने अनोखे तरीके से श्रमदान कर होली की धुलेंडी का कार्यक्रम मनाया.
पारंपारिक तरीके से धुलिवंदन मनाते समय कई बार समाज के लिए घातक घटनाएं सामने आती है. कई लोग रंग लगाकर धुलिवंदन मनाते है, परंतु इस परिसर के रास्ते पर श्रमदान से पुल तैयार कर अलग तरीके से सबके सामने आदर्श निर्माण करने का प्रयास किया गया. काफी दिनों से परिसर के लोगों जनप्रतिनिधियों से रास्ते नाली, पुल की मांग कर रहे थे. परंतु परिसर का काम काफी धीमी गति से चल रहा था. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा था. दो रास्ते को जोडने वाले तथा स्वामी समर्थ टाउनशीप व साई प्रेम नगर को जोडने वाला पुल न होने के कारण कई बार सडक दुर्घटनाएं होती थी. यह देखते हुए परिसरवासियों ने धुलिवंदन के अवसर पर श्रमदान से पुल निर्माण कर डाला. इस समय मिलिंद तायडे, रुपेश तुपाडे, अनमोल कातोरे, निकम, मिलिंद देशपांडे, मुकेश इखार, मुकेश जयसिंगपुरे, सुरेंंद सिसट, सौरभ रत्नपारखी, अविनाश काले, रितेश ठवकर, गिरीश भोयर, किशोर धामंदे, योगेश सपाटे, घनश्याम डकरे, उमेश इंगोले, सूरज गायकवाड, महावीर जैन, राजेंद्र ठाकरे, गजानन अलसपुरे, सुधीर राउत, मेटकर आदि परिसरवासियों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button