अमरावती

महेश महिला समिती की आर्या टीम व्दारा अनोखा उपक्रम

महिलाओं व बच्चों के लिए एक्टिवीटी फेयर का आयोजन

अमरावती /दि.12– महेश महिला समिती की आर्या टीम ने अमरावती में पहली बार अनोखे प्रकल्प का आयोजन किया गया. आर्या एक्टिवीटी फेयर का आयोजन शनिवार 9 दिसंबर को 3.30 बजे से 6 बजे के बीच श्रीकृष्ण पेठ बगीचा में आयोजित किया गया. जिसमें महेश महिला समिती की 60 से अधिक सदस्याओं और उनके 5 वर्ष से 11 वर्ष के करीब 70 बच्चों ने आनंद लिया. मेले में प्रमुख अतिथी के रुप में विधायक सुलभा खोडके उपस्थित थी.

मेला उत्सव हेतु बच्चों को उनकी रुची अनुसार एक ही जगह पर खेल ख़ेल में अनेक गतिविधियां सिखा कर उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना था. जो की बहुत सफलतम प्रयास रहा. सभी बच्चों तथा बडों ने इस गतिविधी मेले में कई खेल, रचनात्मक, कला,रंगोली, ड्राईंग,पेंटिंग, क्राफ्ट, डांस, योग क्रिया, पॉटरी, डेकोपेच आदि सभी गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया गया. मेंले में उपस्थित विधायक सुलभा खोडके ने सभी स्टॉलों में भेंट देकर आयोजन को सराहा. महेश महिला समिती की अध्यक्ष प्रिती महेन्द्र ने विधायक खोडके का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव स्वीटी मालपानी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नीता राठी, साक्षी राठी, श्रध्दा सोनी, आरती मालानी, पूजा दम्मानी, रेखा कासट, सोनाली राठी, किर्ती हेडा, वर्षा मालपानी, संगीता चांडक, धनश्री राठी, संगीता मूंधडा, रीमा झवर, चंचल जाजू, पल्लवी डांगे,काजल साबू, नम्रता राठी, अंशु खत्री आदि ने सहकार्य किया. कार्यक्रम में प्रभा राठी, रेखा हेडा, अरुणा चांडक तथा अन्य सदस्याएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button