प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती – कोरोना महामारी के दौर में भी मोपेड और बाइक चलाने का क्रेज बरकरार है. मोपेड और बाइक को लोग नया-नया पैतरा अपनाते हुए कार के समान बनाते हुए नजर आ रहे है. अमरावती शहर में भी इन दिनों मोपेड व बाइक पर बारिश व कडी धूप से बचाव के लिए लगाए गए सुरक्षा कवर नजर आ रहे है. कम खर्च में यह सुरक्षा कवर मोपेड व बाइक पर लग जाने से वाहन धारक सडकों पर कार चलाने का मजा उठा रहे है. यहं बता दे कि, शहर में जुगाडू लोगों की कमी नहीं है. अलग-अलग तरह के पैंतरे अपनाते हुए जुगाडू लोग अपने जुगाड को सफल बनाने का प्रयास करते है. बीते कई दिनों से शहर में मोपेड और मंहगी मोटरसाइकिल चलाने का क्रेज बढ गया है. युवक युवतियों से लेकर महिला पुरुष भी मोपेड और मोटर साइकिलें चलाते हुए नजर आते है. वर्तमान दौर में भी एक ऐसा वर्ग है जो केवल मोपेड और मोटरसाकिल तक ही समित नजर आता है. कार खरीदने का भी उनका सपना रहता है लेकिन पैसों की कमी की वजह से ज्यादातर लोग कार खरीद नहीं पाते है. ऐसे में जुगाडू प्रवृत्ति के लोग कार का मजा उठाने के लिए अपनी मोपेड और मोटरसाइकिल को नया लूक देने का काम करते है. शहर में अधिकांश लोगों के पास बारिश और धूप से बचाव के लिए बनायी गई जुगाडू मोटरसाइकिलें और मोपेड नजर आ रही है. यहां विशेष बात यह है कि, मोपेड व मोटरसाइकिल को नया लूक देने के लिए काफी कम खर्चा आता है. मोपेड और मोटरसाइकिल पर आसानी से छतरी के समान पर्दा फिट हो किया जाता है. जिसे बाइक अमरेला भी कहा जाता है और यह आसानी से कम किमतों में उपलब्ध हो जाता है. जिससे बारिश और धूप के दिनों में सुरक्षा कवर के रुप में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं बाइक अमरेला से लेस वाहन भी अब बाजार में उपलब्ध हो गए है. इनकी भी लोग खरीदारी कर रहे है.